प्रेग्नेंसी वीक और ट्राइमेस्टर

गर्भावस्था की तिमाही प्रेग्नेंसी के दौरान एक महिला को 40 हफ्तों, 9 महीनों या 3 ट्राईमेस्टर से गुजरना पड़ता है। प्रेग्नेंसी तब शुरू होती है, जब अंडाणु और शुक्राणु निषेचित हो जाते हैं। फिर ये गर्भ में ठहरता है और एक भ्रूण के रूप में विकसित होता है। इसके बाद प्रेग्नेंसी की न्यूज कंफर्म हो जाती है।

इस पेज पर आप प्रेग्नेंसी में महिलाओं को सप्ताह, महीने और ट्राईमेस्टर के अनुसार कौन-कौन से लक्षण और बदलाव महसूस होते हैं, इनके बारे में विस्तार से जानेंगे। साथ ही, आप सप्ताह और ट्राईमेस्टर के अनुसार शिशु का कितना विकास हुआ है, इस बारे में भी पढ़ेंगे। हर सप्ताह और ट्राईमेस्टर में महिलाओं को कौन-सी सावधानियां अपनानी चाहिए, इस दौरान उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं, इनके बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करेंगे। यानी इसमें आपको प्रेग्नेंसी की सप्ताह, महीने और ट्राईमेस्टर के अनुसार जानकारियां मिलती रहेंगी। प्रेग्नेंसी के बाद महिलाओं को बच्चे को जन्म देने के लिए कई हफ्तों और महीनों का इंतजार करना पड़ता है। इस दौरान महिलाओं को कई तकलीफ से भी जूझना पड़ता है। लेकिन उन्हें नए अनुभव भी प्राप्त होते हैं।