प्रेग्नेंसी संबंधित समस्याएं

प्रेग्नेंसी एक महिला के जीवन का सबसे सुखद अनुभव होता है। लेकिन इस दौरान महिलाओं के शरीर में कई बायोलॉजिकल और हार्मोनल बदलाव होते हैं, जिसकी वजह से उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ये समस्याएं शारीरिक और मानसिक, दोनों तरह की हो सकती हैं। इनमें से कई समस्याएं सामान्य होती हैं, जिनका सामना अधिकतर महिलाओं को करना पड़ता है। लेकिन कुछ समस्याएं ऐसी होती है, जिनका सामना कम ही महिलाओं को करना पड़ता है। ऐसे में अगर इन समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जाता है, तो मां और बच्चे, दोनों का स्वास्थ्य बुरी तरह प्रभावित हो सकता है। इसलिए इन समस्याओं के बारे में लोगों को जागरूक करना बहुत जरूरी होता है। इस पेज पर आपको प्रेग्नेंसी से संबंधित समस्याओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां पढ़ने को मिलेंगी। इसमें आप प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाली जटिलताओं के बारे में जानेंगे। साथ ही, प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को किन चीजों से ज्यादा जोखिम रहता है, उनके बारे में भी विस्तार से पढ़ेंगे। इसके अलावा, प्रेग्नेंसी के दौरान खतरे, प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाली परेशानियों और दिक्कतों के बारे में भी जानेंगे।

  • प्रेग्नेंसी में होने वाली जटिलताएं- जेस्टेशनल डायबिटीज,  हाई ब्लड प्रेशर, एनीमिया, थायराइड, प्रीक्लेम्पसिया, प्‍लेसेंटा एब्‍रप्‍शन आदि।
  • प्रेग्नेंसी के दौरान जोखिम वाली चीजें- कैफीन, शराब, तला-भुना खाना, पपीता, अनानास आदि।
  • प्रेग्नेंसी में होने वाले खतरे- गर्भपात, समय से पहले जन्म, शिशु हृदय विकार, शिशु में जन्मजात डिसऑर्डर आदि।
  • प्रेग्नेंसी में होने वाली परेशानियां- उल्टी, जी मिचलाना, पैरों में सूजन, कब्ज, अपच, थकान, बार-बार पेशाब आना, कमर दर्द, सीने में जलन आदि।