डेटिंग टिप्स

डेटिंग टिप्स - Dating Tips in Hindi

Dating Tips in Hindi (डेटिंग टिप्स): पार्टनर के साथ डेटिंग पर जाना एक सुखद एहसास होता है। कुछ लोग पहली बार डेट के दौरान नर्वस रहते हैं। कई लोग पार्टनर को खुश करने के लिए डेटिंग की विशेष तैयारी करते हैं। पर सही मायने डेटिंग रिलेशनशिप के लिए बेहद जरूरी है। डेट पर जाने से दो लोग अपने रोजमर्रा के जीवन और टेंशन से सिर्फ स्ट्रेस फ्री ही नहीं महसूस करते बल्कि एक-दूसरे को खास टाइम देते हैं। इस दौरान दो-लोग सिर्फ एक दूसरे की बात कर सकते हैं, एक दूसरे को जान सकते हैं और साथ में हंस-बोल सकते हैं। तो, आइए जानते हैं डेटिंग से जुड़ी कुछ जरूरी टिप्स के बारे में।

 

 

 

 

 

 

फर्स्ट डेटिंग टिप्स - first dating tips in hindi

1. पहली डेट के लिए चुनें रोमांटिक जगह- Choose a romantic place for the first date

2.फर्स्ट इंप्रेशन पर खास ध्यान दें-Pay special attention to first impression

3.रिलेक्स और कॉन्फिडेंट रहें- Be relax and Confident

4.पार्टनर को कराएं कम्फर्टेबल फील-feel comfortable to your partner

5.अच्छे से तैयार हो कर जाएं -Get ready well

6. एटीकेट्स न भूलें- first date etiquette

7. साथ में फूल या चॉकलेट्स जरूर ले जाएं- flowers or chocolate on first date

 

 

 

ऑनलाइन डेटिंग टिप्स - Online Dating Tips 

आजकल डेटिंग के बहुत सारे एप्‍प उपलब्‍ध हैं जिनके द्वारा यंगस्‍टर स्‍मार्टफोन पर अपने लिए पार्टनर की तलाश कर रहे हैं। पर ऑनलाइन डेटिंक के कई नुकसान भी हैं, जिनसे हमें और आपको बचना चाहिए। इसके अलावा आप ऑनलाइन डेटिंग टिप्स के बारे में सोच रहे हैं, तो इन टिप्ल को ध्यान में रखें। जैसे कि 

  • अपनी प्रोफाइल अच्छी रखें (Keep your profile good)
  • रियल डेट से पहले ऑनलाइन चैटिंग करें (Chat online before real date)
  • इंसान को पहचाननें की कोशिश करें (Try to recognize personality)
  • क्वालीफिकेशन, उम्र और रिलेशनशिप के बारे में सही से जांच करें (Correctly check qualification, age and relationship)
  • धोखे का शिकार न हों (donnot be cheated in online dating)

तो, इस तरह ऑनली माय की इस कैटेगरी- डेटिंग (Dating Tips in Hindi)आप डेटिंग से जुड़ा सब कुछ पा लेंगे। जैसे कि  डेटिंग टिप्स, ऑनलाइन डेटिंग टिप्स, पुरुष (Dating tips for men) और महिलाओं के लिए डेटिंग टिप्स (Dating tips for women), डेटिंग से जुडे सभी विषय पर जानिए इस केटेगरी में। इसके अलावा डेटिंग के बारे में जानकारी, डेटिंग करने के तरीके, कैसे करें डेटिंग, पहली डेट पर क्या करें, साइबर संबंध क्या है, ऑनलाइन डेटिंग क्या है, ऑनलाइन डेटिंग के टिप्स, ऑनलाइन फ्लर्ट करने के टिप्स, कैसे जाने लड़कियों की पसंद, लड़कों की पसंद के बारे में जानें, पति का दिल जीतने के टिप्स, प्यार का इजहार कैसे करें, प्यार में पड़ने के लक्षण, जब आपका प्यार हो वनसाइडेड, डेटिंग से जुड़े सभी पहलुओं के बारे में जानें इस केटेगरी में।