Doctor Verified

पार्टनर से अचानक प्यार और अटेंशन मिलना होता है 'लव बॉम्बिंग' का संकेत, जानें क्या है यह

Signs of Love Bombing: एक रोमेंटिक रिश्तें को मोहरा बनाकर एब्यूजिव रिश्तें में व्यक्ति को धकेलना लव बॉम्बिंग कहलाता है। 

 

Isha Gupta
Written by: Isha GuptaUpdated at: Jun 05, 2023 13:20 IST
पार्टनर से अचानक प्यार और अटेंशन मिलना होता है 'लव बॉम्बिंग' का संकेत, जानें क्या है यह

Onlymyhealth Tamil

Love Bombing In Hindi: प्यार दुनिया का सबसे खूबसूरत अहसास है। किसी  का अचानक सबसे करीब हो जाना। खुद से पहले उसका ख्याल आना प्यार में होने का संकेत देता है। अच्छा लगता है जब कोई हमारी बहुत ज्यादा केयर करता है या हम पर बहुत ज्यादा प्यार लुटाता है। लेकिन कई बार ये चीजें खतरे का संकेत भी हो सकती हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं लव बॉम्बिंग की, यानी एक ऐसा तरीका जिसके जरिए व्यक्ति अपने पार्टनर को एब्यूजिव रिश्तें में धकेलता है। लव बॉंबिंग को समझने के लिए इस विषय पर ज्यादा जानकारी के लिए हमने बात की सर गंगाराम हॉस्पिटल की सीनियर क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ आरती आनंद से। आइए इस लेख के माध्यम से जानें डॉ आरती आनंद से लव बॉम्बिंग समझने के कुछ खास संकेत।

love bombing

पहले समझिए क्या है लव बॉम्बिंग - What Is Love Bombing In a Relationship 

जब किसी रिश्तें में व्यक्ति अपने पार्टनर पर अलग-अलग तरीके से कंट्रोल करने की कोशिश करता है, तो इसे लव बॉम्बिंग कहा जाता है। ऐसे में व्यक्ति अपने पार्टनर को इमोशनल ब्लैकमेल करके अपनी और खींचता है, जिससे वह उसे अपने कंट्रोल में ला सके। ऐसे रिश्तें की शुरूआत रोमेंटिक रिश्तें से होती है और खत्म एक एब्यूजिव और दर्दनाक रिश्तें पर जाकर होती है। इसलिए जरूरी है शुरूआत में ही इसका पता लगाया जा सके। 

लव बॉम्बिंग के संकेत क्या हैं - Signs of Love Bombing In Hindi 

तोहफो से दिल जितना

अगर रिश्ते की शुरूआत में ही आपको बार-बार तोहफे और सरप्राइज मिल रहे हैं, तो आपको थोड़ा सतर्क होने की जरूरत है। लव बॉम्बिंग में व्यक्ति अपने पार्टनर का दिल जीतने के लिए उसे महंगे-महंगे तोहफे भेजकर उसका दिल जीतने की कोशिश करता है। इससे वह अपना झूठा प्यार दिखाकर अपने पार्टनर पर कंट्रोल करने की कोशिश करता है। 

इसे भी पढ़े- प्यार और लगाव में समझें अंतर, वरना बिगड़ सकता है आपका रिश्ता

बिहेवियर में बदलाव आना

लव बॉम्बिंग समझने का सबसे आसान तरीका है व्यक्ति के व्यवहार को समझना। लव बॉम्बिंग करने वाले व्यक्ति के बर्ताव में बार-बार बदलाव आता रहता है। ऐसे व्यक्ति दुनिया के सामने अच्छा व्यवहाररखते हैं और अकेले में अपने पार्टनर के साथ एब्यूजिव होने लगते हैं। इसके साथ ही यह व्यक्ति एक पल में अपने पार्टनर पर प्यार लुटाने लगते हैं और दूसरे ही पल उनसे गलत बर्ताव करने लगते हैं। 

अनकंफर्ट महसूस करना 

अगर गौर किया जाए तो, इंसान के व्यवहार से उसके इरादो का पता लगाना आसान है। अगर व्यक्ति लव बॉम्बिंग कर रहा है, तो आप उसके साथ कभी भी कंफर्ट महसूस नहीं करेंगे। वह रिश्ते में हर चीज के लिए जल्दबाजी दिखा सकते हैं, आपकी भावनाओं को न समझकर हर बार अपनी बात रखने की कोशिश कर सकते हैं। अगर रिश्तें की शुरूआत में ही आपको ये संकेत नजर आ रहे हैं, तो आपको थोड़ा सतर्क होने और अपने रिश्ते को समय देने की जरूरत हो सकती है। 

जरूरत से ज्यादा तारीफें करना

लव बॉम्बिंग करने वाले व्यक्ति फ्लर्टिंग और चापलूसी में बहुत माहिर होते हैं। ये लोग प्यार भरी बातों से सामने वाले व्यक्ति को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश करते हैं। जैसे कि आपके आने से मेरी जिंदगी पूरी हो गई, आपसे ज्यादा अच्छे इंसान से मै कभी नहीं मिला। इस तरह की बातों से वह सामने वाले व्यक्ति को खुद पर अंधा विश्वास करने पर मजबूर कर देते हैं।

इसे भी पढ़े- कहीं आप मोह को तो प्यार नहीं समझ रहे? जानें इन दोनों के बीच का अंतर 

लव बॉम्बिंग से कैसे बचें - How To Respond To Love Bombing

  • अगर आपको ऐसा महसूस होने लगा है कि सामने वाला व्यक्ति आप पर लव बॉम्बिंग करने की कोशिश कर रहा है, तो उनसे पहली फुर्सत में दूरी बनाना शुरू कर दें।
  • रिश्तें में जल्दबाजी करने के बजाय थोड़ा समय दें और उनके व्यवहार को समझने की कोशिश करें।
  • अपने रिश्तें में हेल्दी बाउंड्रिज बनाए रखें और जरूरत से ज्यादा भरोसा न करें।
  • अगर आप उनके किसी व्यवहार को लेकर कंफ्यूज हैं, तो किसी करीबी व्यक्ति या एक्सपर्ट से सलाह लेने की कोशिश करें। 
Disclaimer