Doctor Verified

Dengue Symptoms in Kids: बच्‍चों में डेंगू के लक्षण नजर आने पर क्‍या करना चाह‍िए? डॉक्टर से जानें

Dengue in Hindi: मच्‍छर के काटने से फैलने वाली बीमारी डेंगू अगर बच्‍चे को हो जाए, तो उसे नजरअंदाज न करें। जानें इस दौरान क‍िन बातों का ख्‍याल रखें।

Yashaswi Mathur
Written by: Yashaswi MathurUpdated at: Aug 29, 2023 18:29 IST
Dengue Symptoms in Kids: बच्‍चों में डेंगू के लक्षण नजर आने पर क्‍या करना चाह‍िए? डॉक्टर से जानें

Onlymyhealth Tamil

What Can You Do For Kids With Dengue: डेंगू मच्‍छर के काटने से होने वाली बीमारी है। डेंगू की बीमारी एड‍िस मच्‍छर के काटने से हाती है। जब यह वायरस क‍िसी व्‍यक्‍त‍ि के शरीर में चला जाता है, तो उसे डेंगू बुखार हो सकता है। डेंगू  बड़ों के साथ-साथ बच्‍चों को भी हो जाता है। इन द‍िनों नोएडा और गाज‍ियाबाद जैसे शहरों में डेंगू तेजी से अपने पांव पसार रहा है। डेंगू होने पर तेज बुखार आता है। डेंगू का बुखार अक्‍सर 104 डिग्री फारेनहाइट (40 डिग्री सेल्सियस) तक बढ़ सकता है। डेंगू होने पर थकान और कमजोरी भी महसूस होती है। कुछ मामलों में डेंगू होने पर बच्‍चे को सांस लेने में तकलीफ और छाती में सूजन महसूस हो सकती है। स‍िर दर्द भी डेंगू का एक लक्षण है। डेंगू में बच्‍चे को दस्‍त की समस्‍या भी हो जाती है। लखनऊ के डफर‍िन हॉस्‍प‍िटल के वर‍िष्‍ठ बाल रोग व‍िशेषज्ञ डॉ सलमान खान ने बताया क‍ि हॉस्‍प‍िटल में प‍िछले एक महीने में डेंगू के मामले तेजी से बढ़े हैं। बच्‍चों की बात करें, तो द‍िन में 4 से 5 डेंगू बुखार की श‍िकायत ल‍िए मरीज ओपीडी में आते हैं। कई बार डेंगू की पहचान मुश्‍क‍िल हो जाती है और इलाज में देरी के कारण बच्‍चे की स्‍थ‍ित‍ि गंभीर हो जाती है। इससे बचने के ल‍िए डेंगू के लक्षण नजर आते ही माता-प‍िता बच्‍चे को लेकर हॉस्‍प‍िटल जाएं और डॉक्‍टर की सलाह के मुताब‍िक इलाज कराएं। इस लेख में आगे हम जानेंगे क‍ि अगर बच्‍चे को डेंगू हो जाए, तो क‍िन स्‍टेप्‍स को फॉलो करना चाह‍िए।       

अगर बच्चे को डेंगू हो जाए तो क्या करें?- Dengue in Kids 

dengue fever

डेंगू की जांच कराएं- Tests For Dengue   

बच्‍चे में डेंगू के लक्षण नजर आ रहे हैं, तो सबसे पहले उसे डॉक्‍टर के पास लेकर जाएं। डेंगू की पुष्टि के ल‍िए डॉक्‍टर एनएस1 एंटीजन टेस्‍ट (NS1 Antigen Test) करते हैं। यह टेस्‍ट डेंगू के प्रमुख प्राेटीन को पकड़ने के ल‍िए क‍िया जाता है। इसके अलावा डॉक्‍टर आरएनए टेस्‍ट (RNA Test) भी करते हैं। इससे रक्‍त या प्‍लेटलेट की तलाश की जाती है। 

बच्‍चे को ड‍िहाइड्रेशन से बचाएंं- Prevent Dehydration in Kid

अगर आपके बच्‍चे को डेंगू हो गया है, तो उसे डि‍हाइड्रेशन से बचाएं। बच्‍चे को समय-समय पर पानी का सेवन कराएं। इसके अलावा नींबू पानी, कोकोनट वॉटर, सब्‍ज‍ियों का रस और सूप भी प‍िला सकते हैं। डॉ सलमान ने बताया क‍ि बच्‍चों में डेंगू की समस्‍या को हल्‍के में नहीं लेना चाह‍िए। कुछ गंभीर मामलों में रक्‍तस्राव के कारण बच्‍चे सदमे में जा सकते हैं। इसल‍िए बच्‍चे के खानपान पर ध्‍यान दें।   

पैरास‍िटामॉल न ख‍िलाएं- Paracetamol Dosage For Kids

बच्‍चे को डेंगू होने पर आप उसे डॉक्‍टर की सलाह पर पैरास‍िटामॉल दे सकते हैं। ले‍क‍िन ब‍िना डॉक्‍टर की जांच कराए, बच्‍चे को पैरास‍िटामॉल न दें। डेंगू बुखार को कम करने के ल‍िए बच्‍चे के स‍िर पर ठंडे पानी की पट्टी रख सकते हैं। इसके अलावा बच्‍चे को ज्‍यादा से ज्‍यादा आराम करने दें। बच्‍चा ज‍ितना आराम करेगा, उतना जल्‍दी र‍िकवर कर पाएगा। 

इसे भी पढ़ें- Dengue Fever Symptom & Causes: डेंगू बुखार के लक्षण, कारण और घरेलू उपचार

बच्‍चे की इम्‍यून‍िटी मजबूत बनाएं- Boost Immunity of Kid

बच्‍चे जल्‍दी बीमारी की चपेट में आ जाते हैं क्‍योंक‍ि उनकी इम्‍यून‍िटी कमजोर होती है। कमजोर इम्‍यून‍िटी के कारण भी बच्‍चे को डेंगू हो सकता है। अगर आपके बच्‍चे को डेंगू हो गया है, तो उसकी कमजोर इम्‍यून‍िटी को मजबूत बनाने का प्रयास करें। बच्‍चे को व‍िटाम‍िन-सी युक्‍त चीजों का सेवन कराएं। जैसे- संतरा, नींबू, शि‍मलाम‍िर्च, टमाटर, गोभी और बेरीज आद‍ि।      

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।   

Disclaimer