Types of Doctors: किस बीमारी में कौन से डॉक्टर के पास जाएं? जानें बीमारियों और उनके एक्सपर्ट की पूरी लिस्ट

Types of Doctor: क‍िस बीमारी में आपको कौन से डॉक्‍टर के पास जाना चाह‍िए इस बारे में जरूर जान लें। 

Yashaswi Mathur
Written by: Yashaswi MathurUpdated at: Sep 22, 2023 21:56 IST
Types of Doctors: किस बीमारी में कौन से डॉक्टर के पास जाएं? जानें बीमारियों और उनके एक्सपर्ट की पूरी लिस्ट

Onlymyhealth Tamil

Types of Doctors: क‍िसी भी बीमारी का इलाज केवल स्‍पेशल‍िस्‍ट डॉक्टर के पास होता है। अगर आप गंभीर रोग होने पर जनरल फ‍िज‍ियन के पास जाएंगे तो वो आपकी मदद नहीं कर पाएंगे वहीं सामान्‍य श‍िकायत के ल‍िए भी स्‍पेशल‍िस्‍ट के पास नहीं जाना होता है। ऐसे में अगर आपको स्‍पेशल‍िस्‍ट और बीमारी के बारे में पता होगा तो आप सटीक इलाज और सही च‍िक‍ित्‍सा सलाह ले पाएंगे। वैसे तो अनग‍िनत बीमार‍ियों के कई व‍िशेषज्ञ होते हैं पर हमारे आसपास मौजूद गंभीर और सामान्‍य बीमार‍ियों के आधार पर हम आपको 11 व‍िशेषज्ञों के बारे में बताने जा रहे हैं। आपको बता दें क‍ि डॉक्टर और विशेषज्ञ थोड़ा अंतर होता है। डॉक्‍टर एक सामान्य चिकित्सक होता है जो कई प्रकार की सामान्य रोगों के उपचार और सलाह देते हैं। वहीं दूसरी ओर विशेषज्ञ एक विशिष्ट चिकित्सा क्षेत्र में विशेषज्ञ होते हैं। वे केवल उस क्षेत्र के विशिष्ट प्रकार की रोगों के निदान और उपचार करते हैं।

specialist doctor

image source: .ipleaders

1. नेफ्रोलॉज‍िस्‍ट- Nephrologist

जो डॉक्‍टर क‍िडनी का इलाज करते हैं, क‍िडनी में पथरी की समस्‍या, हाइपरटेंशन आद‍ि समस्‍याओं का इलाज करते हैं उन्‍हें नेफ्रोलॉज‍िस्‍ट बोला जाता है। क‍िडनी को प्रभाव‍ित करने वाली बीमार‍ियों का इलाज नेफ्रोलॉज‍िस्‍ट के पास होता है।

इसे भी पढ़ें- दुनिया के कई देशों में फैलना शुरू हो चुका है कोरोना का नया BA.2 वैरिएंट, जानें इसके बारे में सभी बातें

2. न्‍यूरोलॉज‍िस्‍ट- Neurologist

कई लोगों को लगता है न्‍यूरोलॉज‍िस्‍ट (Neurologist) और मनोरोग च‍िक‍ि‍त्‍सक एक है जबक‍ि ऐसा नहीं है। जब समस्‍या आपकी नस, रीढ़ की हड्डी, द‍िमाग से जुड़ी होती है तब आप साइकोलॉज‍िस्‍ट नहीं बल्‍क‍ि न्‍यूरोलॉज‍िस्‍ट के पास जाते हैं। अगर आपको द‍िमाग में चोट लगी है, माइग्रेन है, मल्‍टीपल स्‍क्‍लेरोस‍िस है, अल्‍जाइमर रोग है तो न्‍यूरोलॉज‍िस्‍ट आपकी मदद कर पाएंगे।  

3. साइकोलॉज‍िस्‍ट- Psychiatrist

अगर आपको ड‍िप्रेशन के लक्षण नजर आ रहे हैं या मन दुखी है या कोई ऐसी बात या हादसा जो आपके मन पर बुरा प्रभाव डालता है तो आप साइकोलॉज‍िस्‍ट (Psychiatrist) के पास जा सकते हैं। मन की व्‍यथा और द‍िमाग की बीमारी में फर्क है इसल‍िए अपने लक्षण के मुताब‍िक व‍िशेषज्ञ का चुनाव करें।  

4. ईएनटी स्‍पेशल‍िस्‍ट- ENT specialist

ईएनटी स्‍पेशल‍िस्‍ट (ENT specialist) कई तरह की शारीर‍िक समस्‍याओं को दूर करते हैं जैसे अगर आपको टॉन्‍स‍िल है, कान में दर्द, स‍िर या गर्दन की समस्‍या है तो भी आप ईएनटी स्‍पेशल‍िस्‍ट के पास जा सकते हैं। ईएनटी स्‍पेशल‍िस्‍ट साइनस की समस्‍या का भी इलाज कर सकते हैा।

5. गैस्ट्रोएंट्रोलोजिस्ट- Gastroenterologist

अगर आपको पेट से जुड़ी समस्‍या है तो आपको गैस्ट्रोएंट्रोलोजिस्ट (Gastroenterologist) के पास जाना चाह‍िए। छोटी आंत, पित्ताशय आद‍ि में श‍िकायत होने पर गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट आपको कोलोनोस्‍कोपी, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट एंडोस्कोपी आद‍ि की मदद से चेक कर सकते हैं। 

6. स्त्री रोग विशेषज्ञ- Gynecologist

doctor list

image source: guideposts

अगर मह‍िलाओं को अपने शरीर से जुड़ी कोई समस्‍या जैसे पीर‍ियड्स, पीसीओडी, ब्रेस्‍ट से जुड़ी श‍िकायत, प्रजनन या इंफर्ट‍िल‍िटी से जुड़ी कोई समस्‍या है तो आप स्त्री रोग व‍िशेषज्ञ से म‍िलें। इसके अलावा प्रेगनेंसी, ड‍िलीवरी, मेनोपॉज की समस्‍या आद‍ि के ल‍िए आपको स्‍त्री रोग व‍िशेषज्ञ के पास जाना पड़ सकता है।    

7. कैंसर स्‍पेशल‍िस्‍ट- Cancer specialist

कैंसर स्पेशलिस्ट को 'एन्कोलॉजिस्ट' (Oncologist) कहते हैं। कैंसर च‍िक‍ित्‍सक, कैंसर का इलाज करते हैं और अगर कैंसर स्‍पेशल‍िस्‍ट सर्जन भी हैं तो हो सकता है आपको इलाज के ल‍िए अन्‍य सर्जन के पास जाने की जरूरत न पड़े। 

8. एंडोक्र‍िनोलॉज‍िस्‍ट- Endocrinologist  

अगर हार्मोन से जुड़ी कोई समस्‍या है, जैसे थायराइड, डायब‍िटीज, बांघपन, बच्‍चों में व‍िकास की समस्‍या हार्मोन से जुड़ी है, इन समस्‍याओं के ल‍िए एंडोक्र‍िनोलॉज‍िस्‍ट (Endocrinologist) होते हैं। ये आपके हार्मोन को बैलेंस करने के ल‍िए थेरेपी, इलाज या दवा बताते हैं।     

इसे भी पढ़ें- गर्मियों के मौसम में टैनिंग से बचना है तो खाएं ये 6 फूड्स, धूप से त्वचा को कम होगा नुकसान

9. हृदय रोग विशेषज्ञ- Cardiologist

हृदय रोग विशेषज्ञ को 'कार्डियोलॉजिस्ट' (Cardiologist) कहा जाता है। कार्डियोलॉजिस्ट चिकित्सक होते हैं जो हृदय और दिल के संबंधित रोगों के विशेषज्ञ होते हैं। अगर आपको हार्ट से जुड़ी कोई समस्‍या जैसे हार्ट की अन‍ियम‍ित धड़कन, हाई कोलेस्‍ट्रॉल, हार्ट अटैक के लक्षण या अन्‍य समस्‍या नजर आ रही है तो आप हार्ट व‍िशेषज्ञ से म‍िल सकते हैं। 

10. नेत्र रोग विशेषज्ञ- Opthalmologist  

नेत्र रोग विशेषज्ञ को 'ऑप्थाल्मोलॉजिस्ट' (Ophthalmologist) कहते हैं। आंखों से जुड़ी समस्‍या का इलाज करने के ल‍िए नेत्र रोग व‍िशेषज्ञ से इलाज करवाते हैं। अगर आपको मोत‍ियाब‍िंद की समस्‍या है या आंखों से जुड़ी सर्जरी करवानी है तो आपको नेत्र रोग व‍िश‍ेषज्ञ के पास ही जाना होगा। 

11. जनरल फिजिशियन- Physician

हम सब क‍ि‍सी न क‍िसी जनरल फ‍िज‍िश‍ियन को जानते हैं। जनरल फिजिशियन को हम "फैमिली डॉक्टर" भी कहते हैं, क्योंकि वे परिवारों और रोगीयों के साथ संपर्क में रहते हैं। साथ ही, वे विभिन्न प्रकार की आम और छोटी बीमारियों का इलाज करते हैं। अगर आपको सर्दी, खांसी, बुखार और अन्‍य एलर्जी जैसी समस्‍या है तो जनरल फ‍िज‍िश‍ियन के पास जा सकते हैं। अगर आपको क‍िसी तरह का कोई वायरल इंफेक्‍शन है तो आप जनरल फ‍िज‍िश‍ियन के पास जाएं। 

स्‍पेशल‍िस्‍ट का चुनाव कैसे करें?- How to choose disease specialist

अब आपने जान ल‍िया क‍ि कौनसी बीमारी होने पर आपको क‍िस व‍िशेषज्ञ के पास जाना चाह‍िए, क‍िसी गंभीर समस्‍या का इलाज केवल स्‍पेशल‍िस्‍ट ही कर सकते हैं इसल‍िए लक्षणों के मुताब‍िक व‍िश‍िषज्ञ का चयन करें। अगर आपको पेट से जुड़े लक्षण हैं जैसे पेट में दर्द या पेट में सूजन है तो आप पेट के रोगों से जुड़े व‍िशेषज्ञ के पास जाएं वहीं आपको पेट की ऊपरी स्‍क‍िन में इंफेक्‍शन नजर आ रहा है तो आप स्‍क‍िन स्‍पेशल‍िस्‍ट के पास भी जा सकते हैं।   

लक्षणों के मुताब‍िक व‍िशेषज्ञ को चुनें और लक्षणों को बातकर स्‍पेशल‍िस्‍ट से इलाज करवाएं।

main image source: nowfindrelief

Disclaimer