Doctor Verified

सेक्स के दौरान भी लग सकती हैं कई तरह की चोट, जानें कॉमन सेक्स इंजरी और इनके इलाज के तरीके

सेक्स के दौरान कई बार चोट लग जाती है, जिससे काफी असहजता होती है। इसका समय पर ट्रीटमेंट जरूरी है।

Meera Tagore
Written by: Meera TagoreUpdated at: Sep 20, 2023 16:49 IST
सेक्स के दौरान भी लग सकती हैं कई तरह की चोट, जानें कॉमन सेक्स इंजरी और इनके इलाज के तरीके

Onlymyhealth Tamil

Treatment Of Common Sex in hindi: सेक्स प्रक्रिया के दौरान कई बार ऐसा होता है, जिससे पुरुष या महिला को चोट लग जाती है। हालांकि, ये गहरी चोट नहीं होती है, जिस वजह से ज्यादातर लोग इसे नजरंदाज कर देते हैं। लेकिन, आपको यह बात समझनी चाहिए कि कई बार जाने-अनजाने सेक्स प्रक्रिया के दौरान गहरी चोट लग सकती है, जो कि रोजमर्रा के कामकाज में असहजता पैदा कर सकती है। इसलिए, आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि आखिर सेक्स प्रक्रिया के दौरान किस तरह की चोट लगती है और उसका उपचार कैसे किया जा सकता है। इस बारे में हमने नवी मुंबई स्थित मेडिकवर हॉस्पिटल के यूरोलॉजिस्ट और एंड्रोलॉजिस्ट डॉ. विजय दहिफले से बात की।

पेनिस फ्रैक्चर- Penile Fracture 

ज्यादातर लोग पेनिस फ्रैक्चर या पेनाइल फ्रैक्चर के बारे में नहीं जानते हैं। लेकिन, कई बार सेक्स प्रक्रिया के दौरान पेनिस यानी पुरुषों का गुप्तांग फ्रैक्चर हो सकता है। मेडिकली इसे आप पूरी तरह फ्रैक्चर नहीं कह सकते हैं, क्योंकि इसमें हड्डियां नहीं होती हैं। लेकिन, इरेक्शन के दौरान अगर लिंग मुड जाए, तो यह फ्रैक्चर हो सकता है। फ्रैक्चर होने पर पुरुषों को तीव्र दर्द होता है, सूजन आ जाती है और पेशाब के जरिए खून भी निकलने लगता है। ऐसी स्थिति होने पर सबसे पहले डॉक्टर के पास जाना चाहिए। वे जांच कर सर्जरी कर सकते हैं। इसके अलावा, लिंग के आसपास लगी चोट को भी सर्जरी के जरिए ट्रीट किया जाता है।

इसे भी पढ़ें: सेक्स पावर बढ़ाने के लिए अपनाएं ये 5 नेचुरल उपाय, दूर होगी पार्टनर की शिकायत

सेंसिटिव टिश्यूज का चोटिल होना- Tears to the Vagina or Anus

कई बार सेक्स प्रक्रिया के दौरान पार्टनर्स काफी ज्यादा वाइल्ड हो जाते हैं। इस दौरान वजाइना में मौजूदा सेंसिटिव टिश्यूज को चोट लग सकती है। अगर कोई एनल सेक्स करता है, तो वहां भी इस तरह की प्रॉब्लम हो सकती है। ऐसा होने पर वजाइना या एनस से ब्लीडिंग हो सकती है, जिससे चलने-फिरने या बैठने में असहजता हो जाती है। इस स्थिति में आपको चेकअप कराना चाहिए। डॉक्टर आपको पेन रिलीविंग दवा लगाने के लिए दे सकते हैं।

मांसपशियों में चोट लगना- Muscle Pull

जब आप लंबे समय तक एक ही जैसी प्रक्रिया बार-बार दोहराते हैं, तो इससे मांसपेशियों में चोट लग सकती है। ऐसा ही सेक्स के दौरान भी हो सकता है। सेक्स के दौरान पेट, पीठ या थाईस की मसल्स पुल हो सकती हैं और वहां चोट लग सकती है। अगर चोट गहरी होगी, तो आपको आने वाले दो-तीन दिन तक परेशानी बनी रह सकती है। इससे छुटकारा पाने के लिए आप बिना देरी किए डॉक्र से संपर्क करें।

इसे भी पढ़ें: पेनाइल फ्रेक्चर क्या है? पुरुषों को जरूर जानना चाहिए इसके बारे में

स्किन छिल सकती है- skin Rash

यूं तो हमारे यहां यह आम अवधारणा है कि सेक्स प्रक्रिया बेड पर ही की जाती है। हालांकि, कुछ लोग प्रयोग के तौर पर अलग-अलग जगहों का उपयोग करते हैं। किसी हार्ड ऑब्जेक्ट पर सेक्स करने के दौरान बार-बार रगड़ लगती है, जिससे स्किन छिल सकती है। विशेषकर, पीठ और नितंब में इस तरह की चोटें लग सकती है। हालांकि, ऐसी चोट ज्यादा गंभीर नहीं होती है। दवा लगाने भर से ठीक हो जाती हैं। लेकिन, अगर कोई डायबिटीज जैसी बीमारी का शिकार है, तो उन्हें इसको हल्के में नहीं लेना चाहिए, बल्कि तुरंत इलाज कराना चाहिए।

एलर्जी हो सकती है- Allergy

सेक्स से एलर्जी? आमतौर पर ऐसा किसी के साथ नहीं होता है। हालांकि, सेक्स के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले लुब्रिकेंट या कंडोम की वजह से एलर्जी की समस्या हो सकती है। ऐसा खासकर उन लोगों के साथ होता है, जिनकी स्किन काफी सेंसिटिव होती है। ऐसी स्थिति में पार्टनर कंडोम का ब्रांड और फ्लेवर चेक कर लेना चाहिए। साथ ही अच्छी क्वालिटी का लुब्रिकेंट ही उपयोग करना चाहिए। इस संबंध में आप एक्सपर्ट से भी बात करें।

image credit: freepik

Disclaimer