खतरनाक है माइग्रेन का ऐसा दर्द, छीन सकता है आंखों के देखने की क्षमता

माइग्रेन ऐसा सिर दर्द है जो लंबे समय तक परेशान करता है और जल्दी ठीक नहीं होता है। क्या आपको पता है कि एक प्रकार का माइग्रेन ऐसा भी होता है जो आपके आंखों की रोशनी छीन सकता है और आपको कुछ पलों के लिए अंधा बना सकता है।

Anurag Anubhav
Written by: Anurag AnubhavUpdated at: Jun 30, 2018 07:11 IST
खतरनाक है माइग्रेन का ऐसा दर्द, छीन सकता है आंखों के देखने की क्षमता

Onlymyhealth Tamil

माइग्रेन ऐसा सिर दर्द है जो लंबे समय तक परेशान करता है और जल्दी ठीक नहीं होता है। माइग्रेन एक तरह की मानसिक बीमारी है मगर क्या आपको पता है कि एक प्रकार का माइग्रेन ऐसा भी होता है जो आपके आंखों की रोशनी छीन सकता है और आपको कुछ पलों के लिए अंधा बना सकता है।
ऑक्‍युलर माइग्रेन खतरनाक है क्योंकि इसके चलते थोड़े समय के लिए अंधापन व तेज दर्द जैसी परेशानियां हो सकती हैं। ऐसा माना जाता है कि तेज दर्द के कारण कुछ समय के लिए मरीज के देखने की क्षमता चली जाती है। आइये आपको बताते हैं कि क्या है ऑक्‍युलर माइग्रेन और क्या हैं इसके लक्षण।

ऑक्‍युलर माइग्रेन क्या है

ऑक्‍युलर माइग्रेन, माइग्रेन का ही एक प्रकार है जिसमें दर्द की अधिकता के कारण आंखों पर इसका असर पड़ता है और कुछ समय के लिए मरीज के आंखों की रोशनी चली जाती है और वो देख नहीं पाता है। हालांकि ये माइग्रेन कम लोगों में पाया जाता है फिर भी इस रोग से हजारों लोग प्रभावित हैं और लंबे समय तक रहने वाले माइग्रेन में अक्सर ऐसे लक्षण दिखाई देते हैं।

क्या हैं इस माइग्रेन के कारण

माइग्रेन का सही कारण पता नहीं चला है, लेकिन जेनेटिक और पर्यावरणीय कारक की इसमें भूमिका हो सकती है। माइग्रेन ट्राईगेमिनल नर्व में न्यूरोकेमिकल के बदलाव और मस्तिष्क के रसायनों में असंतुलन, खासकर सेरोटोनिन के कारण आरंभ होता है। माइग्रेन के समय सेरोटोनिन का स्तर संभवतः कम हो जाता है, जो ट्राइजेमिनल सिस्टम को न्यूरोपेप्टाइड का स्राव करने के लिए प्रेरित करता है। न्यूरोपेप्टाइड मस्तिष्क के बाह्य आवरण(मेनिंन्जेज) तक पहुंचकर सिरदर्द उत्पन्न करता है।

इसे भी पढ़ें:- सिरदर्द क्‍यों होता है, क्‍या आप जानना नहीं चाहेंगे

ऑक्‍युलर माइग्रेन के लक्षण

आंखों में होने वाली समस्‍या

एक आंख में होने वाली दृष्टिगत समस्‍या जिसमें रोगी को आंखें चुंधियाने, ब्‍लाइंट स्‍पॉट, अस्‍थायी अंधेपन या आंखों की रोशनी जाना इस प्रकार के माइग्रेन में काफी सामान्‍य माना जाता है।

सिरदर्द व अन्‍य लक्षण

ऑक्‍युलर माइग्रेन की परेशानी होने पर सिरदर्द की समस्‍या चार घंटे से लेकर तीन दिन तक रह सकती है। इसके साथ ही सिर के एक हिस्‍से में तेज दर्द (अर्द्धकपाली) या सिर में हल्‍की या तीव्र पीड़ा भी इसका ही संकेत है। धड़कन में तेजी और शारीरिक गतिविधियां करते समय अधिक परेशानी महसूस करना भी इसका इशारा हो सकता है।

रोशनी या आवाज के प्रति असामान्‍य संवेदनशीलता

एक महत्‍वपूर्ण लक्षण यह है कि इस दौरान रोगी की एक आंख की रोशनी जाती है। कई लोग आंखों में रोशनी के चुभने और एक आंख की रोशनी जाने के बीच का अंतर ही नहीं समझ पाते। उन्‍हें दोनों आंखों में इसका असर महसूस होता है, लेकिन वास्‍तव में केवल एक ही आंख इससे प्रभावित होती है। एक सामान्‍य माइग्रेन जिसमें फ्लैशिंग लाइट और ब्‍लाइंट स्‍पॉट नजर आता है, वह अधिक सामान्‍य समस्‍या है। यह समस्‍या माइग्रेन से पीड़ित 20 फीसदी लोगों को प्रभावित करती है। लेकिन, इस मामले में ये लक्षण दोनों आंखों में होते हैं। दोनों आंखों को एक-एक कर ढंककर आप इस बात का पता लगा सकते हैं कि आपको दोनों आंखों में दृष्टिगत समस्‍या है अथवा एक आंख में।

ऑक्‍युलर माइग्रेन के कारण

इस बीमारी के कारणों को लेकर जानकार अभी तक पूरी तरह आश्‍वस्‍त नहीं हैं। हालांकि, फिर भी वे कुछ बातों को इस बीमारी के कारणों के तौर पर देखते हैं-

  • रेटिना की रक्‍तवाहिनियों में ऐंठन। यह आपकी आंखों के पीछे एक छोटी सी नस होती है।
  • रेटिना की कोशिकाओं में होने वाले बदलावों के कारण

वे लोग जिन्‍हें नियमित रूप से इस प्रकार के माइग्रेन की‍ शिकायत रहती है, उनकी एक आंख की रोशनी स्‍थायी रूप से भी जा सकती है। विशेषज्ञ अभी इस बात को लेकर भी पूरी तरह आश्‍वस्‍त नहीं हैं कि आखिर माइग्रेन की दवाओं के प्रयोग से आंखों को पहुंचने वाली क्षति को रोका जा सकता है। हालांकि, इन लक्षणों के बारे में अपने डॉक्‍टर से बात करना हमेशा फायदेमंद रहेगा।

इसे भी पढ़ें:- कैसे धीरे-धीरे हो जाते हैं आप माइग्रेन का शिकार और क्या पड़ता है प्रभाव?

ऑक्‍युलर माइग्रेन का निदान

इस बीमारी का निदान करने के लिए डॉक्‍टर आपसे लक्षणों के बारे में पूछेगा और फिर आपकी आंखों की जांच करेगा। डॉक्‍टर इस बात की भी जांच करेगा कि आखिर यह समस्‍या किसी अन्‍य बीमारी के कारण तो नहीं है। क्षणिक अंधता आंखों को रक्‍त का प्रवाह रुकने के कारण पैदा होती है। यह लक्षण आंखों की रक्‍तवाहिनी में आने वाले किसी अस्‍थायी रुकावट के कारण भी ऐसा हो सकता है।

इलाज

ऑक्‍युलर माइग्रेन को रोकने अथवा इसके इलाज के लिए उपयुक्‍त इलाज को अभी तक खोजा जा रहा है। इसके लिए डॉक्‍टर आपको एस्प्रिन या अन्‍य दवायें दे सकता है। ऑक्‍युलर माइग्रेन के वास्तविक कारण और इलाज तलाशने में अभी तक बड़ी कामयाबी नहीं मिली है। लेकिन, फिर भी आप अपनी जीवनशैली को संयमित रख इसके कुछ संभावित खतरों को तो कम कर सकते हैं।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Migrain in Hindi

Disclaimer