त्‍योहार स्‍पेशल - Festival Special in Hindi

त्योहारों का देश भारत, जहां अगर एक या दो महीनों को छोड़ दें तो हर महीने त्योहारों का जश्न लगा रहता है। हमारे देश में मनाए जाने वाले त्योहार मनुष्य के भावनात्मक विकास में सदैव सहभागी रहे हैं। भारत में मनाए जाने वाले त्योहार किसी न किसी रूप में करुणा, दया, सरलता, आतिथ्य सत्कार, पास्परिक प्रेम एवं सद्भावना और परोपकार जैसे गुणों का महत्व बताते हैं। नैतिक मूल्यों के साथ-साथ त्योहारों को मनाने की खुशी तनावग्रस्त माहौल को खुशनुमा बनाने में मदद करती है। भारत में विभिन्न धर्म एवं संप्रदाय के लोग रहते हैं इसलिए कभी हिंदुओं की दीवाली होती है तो कभी सिक्खों की वैशाखी और कभी मुसलमानों की ईद तो कभी ईसाईयों का क्रिसमस। खुशी होने का मौका आ ही जाता है। ये त्योहार विभिन्न जातियों, भाषाओं, प्रांतों व भिन्न-भिन्न संप्रदायों के विभिन्न रंगों को एक करने में प्रमुख भूमिका निभाते हैं। इन्हीं त्योहारों से जुड़ी हर छोटी और बड़ी जानकारी देने के लिए हम आपको उनसे जुड़े खान-पान, पहनावे और रीति रिवाजों के बारे में बताने जा रहे हैं। इनके जरिए आप आसानी से हर धर्म से जुड़े त्योहार के बारे में जान सकते हैं। त्योहारों में हमारे यहां अलग-अलग चीजों की धूम रहती है। जैसे कि पहनावे के साथ खान-पान और अन्य व्यवहारों की। तो, आइए जानते हैं त्योहार से जुड़ी कुछ खास बातें।

होली -Holi

होली (Holi in hindi) हिंदुओं का त्योहार है लेकिन अब दुनिया भर में मनाया जाता है। इसे प्यार, रंग और वसंत के त्योहार के रूप में जाना जाता है और इसमें लोग एक-दूसरे को रंग लगाते हैं और पानी फेंकते हैं। ये दो दिवसीय त्योहार हिंदू भगवान कृष्ण और होलिका और प्रह्लाद की कथा को भी मनाता है। पर होली में हम कुछ चीजों का खास महत्व होता है। उसमें से पहला है होली डाइट टिप्स (Diet tips for Holi) का जिसमें कि हम खान-पान का खास ख्याल रखते हैं। वजन बढ़ने का खास ख्याल रखते हुए डाइट में मीठी चीजों और पानी पीने का खास ख्याल रखें। बाहर से मिठाइयां और स्नैक्स खरीदने के बजाय, गुड़, पाम शुगर, जैतून का तेल और घी आदि के स्वस्थ विकल्पों का चुनाव करें। उन्हें घर पर बनाएं। अपने आहार में बहुत सारे ड्राई फ्रूट्स और नट्स शामिल करें, जो स्वस्थ, स्वादिष्ट और फैस्टिव हैं।  इसके अलावा होली के बाद अन्य खाद्य पदार्थों के अलावा एक कटोरी दही या एक गिलास छाछ लें। ये प्रोबायोटिक की तरह होते हैं, जो आंतों को स्वस्थ बनाए रखते हैं।  इसके अलावा आप डाइट में इन चीजों को भी शामिल कर सकते हैं और इनकी हेल्दी रेसिपीज भी जान सकते हैं। जैसे कि

गुजिया रेसिपी

दही भल्ले की रेसिपी

पुरन पोली की रेसिपी

मालपुआ की रेसिपी

रसमलाई की रेसिपी

भांग के पकोड़े और ठंढाई की रेसिपी

होली में इसके अलावा आपको अपने कपड़ों के स्टाइल (Dressing style for Holi), बालों की केयर करते हुए हेयर स्टाइल (Hair style for Holi) और होली को सुरक्षित तरीके से मनाने के बारे में  (Holi Safety Tips in hindi) भी जानना चाहिए।

रक्षा बंधन -Rakshabandhan

रक्षा बंधन अपने यहां मनाए जाने वाले कुछ खास त्योहारो में से एक है। ये भाई-बहन का सबसे बड़ा और प्यारा त्योहार है। इसमें हम अलग-अलग पकवानों से लेकर बहनों को दिए जाने वाले गिफ्ट्स की भी बात करते हैं। पर सबसे ज्यादा जरूरी है रक्षाबंधन में भाई-बहन ने क्या पहना है और वे कैसे दिख रहे हैं। तो, इस कैटेगरी पेज के अंदर आप पढ़ेंगे

रक्षा बंधन में बनाए जाने वाले होम मेड रेसिपी (raksha bandhan recipes)

राखी के पारंपरिक भोजन (raksha bandhan traditional food)

रक्षा बंधन स्पेशन ड्रेस (raksha bandhan dress for brother and sister)

रक्षा बंधन में दिए जाने वाले गिफट्स (raksha bandhan gift ideas)

जन्माष्टमी-Janmashtami

जन्माष्टमी भगवान कृष्ण के जन्मदिन उत्सव के रूप में मनाया जाता है। जन्माष्टमी पर लोग राधा-कृष्ण की तरह तैयार होने से लेकर अलग-अलग प्रकार से पारंपरिक रूपों को धारण करते हैं। पर इस त्योहार में सबसे ज्यादा महत्व है माखन और मिश्री खाने का। तो हमारे इस त्योहार स्पेशल कैटेगरी पेट में आप माखन और मिश्री खाने के फायदे (benefits of makhan mishri) से लेकर  जन्माष्टमी में बनाए जाने वाले खास फूड्स (Janmashtami Special Food) की भी करेंगे।

तीज और गणेश चतुर्थी -Teej and Ganesh chaturthi

हरियाली तीज (teej festival) हो या हरितालिका तीज (hartalika teej) इसे भारत में हर सुहागन स्त्री मनाती है। तीज की एक खास बात ये है ये औरतों की खूबसूरती से सबसे ज्यादा जुड़ा हुआ है। इसमें वे तरह-तरह से सजती हैं। अपने पुराने शादी वाले कपड़ों को पहनती हैं और खूबसूरत डिजाइन की मेंहदी लगाती हैं। इसी के अगले दिन देश भर में मनाई जाती है गणेश चतुर्थी। गणेश चतुर्थी (Ganesh chaturthi) पर लोग तरह-तरह के पकवान बनाते हैं। ऐसे में आप हमारी इस कैटेगरी में मोदक बनाने की कुछ हेल्दी रेसिपीज (modak recipe for ganesh chaturthi) जान सकते हैं। साथ ही आप कुछ साउथ इंडियन पकवानों के बारे में भी जान सकते हैं। 

नवरात्रि -Navratri 

नवरात्रि (Navratri) हमारे यहां नौ दिनों तक मनाया जाने वाला त्योहार है। इसमें हम अलग-अलग सात्विक डाइट  (diet plan for navratri fast) फॉलो करते हैं और साथ ही व्रत करने के फायदे (health benefits of fasting) के बारे में भी जानते हैं। बंगाल में ये दुर्गा पूजा (durga puja) के रूप में मनाया जाता है और यहां इस दौरान विभिन्न प्रकार की खास रेसिपी (navratri recipe in hindi) बनाई जाती है। साथ ही दशहरा (dussehra) के साथ नवरात्रि का त्योहार खत्म हो जाता है। 

करवा चौथ-Karwa chauth

करवा चौथ हमारे यहां खूब धूम धाम से मनाई जाती है। महिलाएं इस दिन खूब सजती हैं और व्रत करती हैं। इस त्योहार के लिए आप हमारी इस कैटेगरी में पढ़ेगी

करवा चौथ पर खास मेकअप टिप्स (makeup tips for karwa chauth)

करवा चौथ पर बालों के लिए खास हेयर स्टाइल (hairstyle for karwa chauth)

करवा चौथ के लिए मेहंदी डिजाइन (mehndi designs for karwa chauth)

करवा चौथ पर व्रत रखने से जुड़े हेल्थ टिप्स (health tips for karwa chauth fast)

दीवाली-Diwali

दीवाली हमारे यहां का सबसे बड़ा त्योहार है। इसमें हम घर की साफ-सफाई से लेकर खान-पान और घर की सजावट से जुड़ी हर छोटी-बड़ी चीजों का खास ख्याल रखते हैं। हमारी इस कैटेगरी में आप दीवाली से जुड़ी कई चीजों के बारे में पढ़ सकेंगे। जैसे कि

दीवाली पर घर की साफ-सफाई से जुड़े टिप्स (Diwali Cleaning Tips)

दीवाली को सुरक्षित तरीके से मनाने के टिप्स (Tips for a green Diwali)

दीवाली के लिए खास रेसिपी (diwali special recipe in hindi)

ईद -Ramadan or Eid

ईह (Eid) को लेकर आप हमारी इस कैटेगरी में पढ़ पाएंगे कि ईद में हेल्दी तरीके से रोजा कैसे रखा जाए (ramadan fasting rules)। साथ ही शाम को शहरी के वक्त क्या खाया जाए और इस दौरान किन रिसिपी ( iftar recipe ideas) को शामिल किया जाए। साथ ही आप जानेंगे कि इस दौरान बिना पानी पिए कैसे खुद को हेल्दी रखें (Top Tips for Healthy Eating During Ramadan)

क्रिसमस और न्यू ईयर -Christmas and New Year

हमारी इस त्योहार की कैटेगरी में आप क्रिसमस से जुड़ी कई बाते पढ़ेंगे। जैसे कि क्रिसमस केक के स्पेशन रेसिपी (christmas cake recipe in hindi), क्रिसमस केक के प्रकार (types of christmas cake), क्रिसमस के लिए अलग-अलग फूड आइडियाज (christmas food ideas for party) और बच्चों के लिए क्रिसमस मनाने के हेल्दी टिप्स (christmas party ideas for toddlers)। साथ ही न्यू ईयर पार्टी के लिए भी डाइट, रेसिपी (new year's eve menu ideas), ड्रेस कोड (new year party dress) और अन्य टिप्स  (New year Party Tips) भी आप हमारी इस कैटेगरी में पढ़ेंगे।