आंखों का मेकअप

हर किसी को खूबसूरत और ग्लैमरस दिखना अच्छा लगता है। मेकअप (Makeup Tips in hindi) लोगों की खूबसूरती में चार चांद लगा सकती है। पर ज्यादातर लोग मेकअप के नाम पर सिर्फ  कंसीलर, फाउंडेशन, लिपस्टिक और ब्लश लगाने में व्यस्त रहते हैं और आखों के मेकअप (Eye-makeup-in-hindi) के बारे में सोचते भी नहीं। जबकि आंखों का मेकअप आपको एक अलग लुक पाने में मदद कर सकती है। अच्छे आंखों के मेकअप (good eye makeup) से थकावट को दूर कर चेहरे में ताजगी दिखाई जा सकती है। सांवली त्वचा को साफ दिखाया जा सकता है छोटी आंखों को बड़ा लुक (eye makeup for small eyes) दिया जा सकता है। हमारे इस कैटेगरी में आप इन्हीं तमाम चीजों से जुड़े टिप्स पढ़ेंगे पर आइए पहले जान लेते हैं आई मेकअप से जुड़ी कुछ जरूरी बातें।

आई मेकअप के लिए जरूरी चीजें- Eye Makeup Products

  • -आईलाइनर (eyeliner)
  • - आई पेंसिल (eye pencil)
  • - आईशैडो (eyeshadow)
  • - आई प्राइमर (eye primer)
  • - आइब्रो पेंसिल (eyebrow pencils)
  • -काजल (Kohl)
  • -मस्करा (mascara)
  • -आर्टिफिशियल पलकें (artificial or false eyelashes)
  • -आई मेकअप ब्रश (eye makeup brushes)
  • - आई कर्लर (eye curler)
  • -स्मज प्रूफ आइब्रो पाउडर  (smudge proof eyebrow powder)

आई मेकअप के प्रकार- types of eye makeup in hindi

1. नेचुरल आईमेकप (Natural Eyes): ये सबसे सरल है और इसमें बस आपको काजल और आईलाइनर की एक पतली परत लगाना है।

2.कैट आई मेकअप (Cat eye makeup): 90 के दशक से ये फैशन में रहा है। इसमें आंखों के किनारे पर ज्यादा आईलाइनर लगाई जाती है।

3.शिमरी आई मेकअप (Shimmery Eyes): इस शैली में आपके आई-लिड क्षेत्र पर शिमर आई शैडो या ग्लिटर लगाना होता है। आप इस मेकअप का उपयोग पार्टियों के लिए कर सकते हैं।

4.स्मोकी आई मेकअप (Smokey eye makeup):स्मोकी आई मेकअप आजकल ड्रेंट में हैं। इसमें आपको अपनी आंखों पर काले या भूरे रंग की तरह गहरा आई शैडो लगाना होगा और इसे ब्लेंड करना होता है।

5.कट क्रीज आईज (Cut Crease Eyes):कट क्रीज आईज  मेकअप में आई लुक में ऊपरी आंखों की तरफ एक क्रीज बनाना होता है और आंखों के निचले हिस्से में आई शैडो लगाना है।

6.हैवी आईलाइनर (Heavy Eyeliner):इसमें काजल या किसी भी आई शैडो को भूल जाएं, बस अपनी आंखों पर हैवी लाइनर लगाएं जो आपको एक ग्लैमरस  लुक देगा।

7. ग्रेडिएंट आईज (Gradient Eyes): यह सबसे अच्छा आंखों का मेकअप है जो इन दिनों बहुत चलन में है। इसमें दो अलग-अलग आंखों के रंगों का उपयोग करना होता है, जिसमें एक गहरा रंग और एक हल्का रंग।

8.ब्राइडल आई मेकअप (bridal eye makeup): इसमें दुल्हनों के लिए आई मेकअप टिप्स (bridal eye makeup tips) होते हैं। 

आई मेकअप कैसे करें? -Eye makeup tips for beginners  

1.आई लाइनर टिप्स (Eyeliner Tips)

  • -आई लाइनर लगाने के लिए आई लैश लाइन के सेंटर से लाइनर लगाना शुरू करें।
  • -ऊपरी लैश लाइन पर छोटे-छोटे डैश बनाते हुए आई लाइनर लगाएं।
  • -कैट आई लुक के लिए पहले काजल पेंसिल की मदद से लाइन बना लें। फिर इसमें आई लाइनर लगाएं।
  • -छोटी आंखों को बड़ा दिखाने के लिए नीचे वाले लैश लाइन पर व्हाइट काजल पेंसिल या व्हाइट लाइनर लगाएं।
  • -ब्राइट आंखों के लिए कलर्ड आई लाइनर का इस्तेमाल करें।

2. काजल लगाने के टिप्स (eye kajal tips in hindi)

  • -काजल को फैलने से रोकने के लिए पहले चेहरा अच्छी तरह से धो लें।
  • -बाहरी कोनों को ड्राई रखें
  • -उसके बाद काजल लगाएं
  • - फिर काजल लगाने के बाद एक पतले ब्रश से न्यूट्रल टोन का आईशैडो लेकर नीचे वाली आइलिड पर हल्का सा लगाएं ताकि काजल जल्दी सूख जाए
  • -आंखों का हाथ से बार-बार न छुएं
  • -काजल लगाने के बाद वाटर लाइन के बाहर कॉम्पैक्ट या ब्लैक आईशैडो से लगाकर हल्का सा टच अप कर लें। 

3. आइशैडो टिप्स (Eyeshadow Tips)

  • -आईशैडो लगाने से पहले आईलिड्स को अच्छी तरह साफ करें।
  • - इसके बाद प्राइमर लगाएं।
  • -ब्लेंडिंग ब्रश की मदद से थोड़ा ब्लेंड करें।
  • -आईशैडो के रंग को उभारने के लिए पहले  व्हाइट शैडो लगाएं।
  • -आईब्रो बोम को हाईलाइट करें।
  • -दिन में  लाइट शेड वाले आईशैडो का इस्तेमाल करें।
  • -रात में डार्क, स्मोकी ग्रे और ब्रॉन्ज आईशैडो शेड्स का इस्तेमाल करें।

4.आइब्रो टिप्स (eyebrow tips in hindi)

  • -बाजार में विभिन्न आईब्रो उत्पाद उपलब्ध हैं पर अपने अनुसार सही चुनाव ही करें।
  • - एक शेड चुनें जो आपके बालों के रंग के लिए सबसे अच्छा हो और उत्पाद का उपयोग करके आईब्रो के गैप को भरें।
  • -अपनी भौहों को एक बोल्ड लुक देते वक्त ध्यान रखें कि जितना हो सके उतना नेचुरल रहें। 
  • - भौंह के नीचे एक हल्के हाइलाइटर का उपयोग करें और एक परफेक्ट आर्च बनाएं।
  • -बोल्डर लुक के लिए, एंगल्ड स्ट्रांग ब्रश का उपयोग करें और मैट ब्राउन आईशैडो के साथ अपने आईब्रो को एक ग्लैमर लुक दें।

सिंपल आई मेकअप कैसे करें-Simple Eye Makeup Tips

  • - सबसे पहले आई लिड पर कंसीलर लगाएं।
  • -उसके बाग कॉम्पैक्ट पाउडर का इस्तेमाल करें।
  • -आई शैडो अप्लाई करें और इसके लिए चाहें तो 2-3 शेड्स को ब्लेंड करें।
  • -आई लाइनर लगाएं।
  • -आई पेंसिल से ईयर बड से स्मज करके नए लुक दें।
  • -पलकों को कर्ल कर लें
  • -अंत में मस्करा लगाएं
  • - टच अप करें।

आई मेकअप डू एंड डोंट्स- Eye Makeup Do’s and Don’ts 

  • -मेकअप लगाने से पहले अपने हाथों को अच्छे से धो लें।
  • - कॉस्मेटिक ब्रांडों का ही उपयोग करें जो कि नेचुरल हो, कैमिकल्स फ्री हो और आंखों के लिए सुरक्षित हो। 
  • -अगर आप किसी कॉस्मेटिक उत्पाद में दर्द, सूजन, डिस्चार्ज या आंखों में पानी आने जैसी एलर्जी की प्रतिक्रिया हो रही है, तो उन उत्पादों का उपयोग बंद कर दें। 
  • - हमेशा लेबल पर निर्देशों का पालन करें।
  • -लंबे समय तक के लिए किसी भी उत्पाद को स्टोर न करें और एक्सपायरी डेट का ख्याल रखें।
  • -आंखों के किसी भी संक्रमण को महसूस करते ही डॉक्टर को दिखाएं।
  • -अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है, तो Hypo-allergenic कॉस्मेटिक उत्पादों का उपयोग करें।
  • -बैक्टीरिया और अन्य जीवों के टांसमिशन से बचाने के लिए मेकअप कंटेनर को सही से बंद करें।
  • -हमेशा आंखों से दूर, लैश लाइन के बाहर मेकअप लगाएं।
  • - तेल की ग्रंथियां ऊपरी और निचली पलकों में मौजूद होती हैं जो आंख की सतह की सुरक्षा के लिए तेल का स्राव करती हैं। इन ग्रंथियों पर मेक अप का आवेदन उन्हें ब्लॉक कर सकता है और इससे आई इंफेक्शन हो सकता है।
  • -अपने आई मेकअप ब्रश और स्पॉन्ज को नियमित रूप से साफ करें। 
  • -अच्छी स्वच्छता बनाए रखने और संक्रमण के जोखिम से बचने के लिए अपने आंखों के मेकअप को दूसरों के साथ शेयर करने से बचें।
  • -चलती गाड़ी में आंखों का मेकअप न लगाएं क्योंकि अचानक रुकने के दौरान आपकी आंख में चोट लग सकती है।
  • -अपनी पलकों पर काजल लगाने के लिए किसी नुकीली चीज के इस्तेमाल से बचें।
  • -ऐसे उत्पाद जो आंखों में ड्राईनेस पैदा करें, उसके इस्तेमाल से बचें। 
  • -सोने से पहले या घर आने के बाद मेकअप की अच्छी तरह से सफाई करना न भूलें।

इसी तरह आंखों का मेकअप (Eye makeup in hindi) के विषय में तमाम जानकारी व संबंधित लेख और आंखों का मेकअप कैसे करें व उन्हें खूबसूरत लुक देने के टिप्स के बारे में विस्तार से ओनली माई हेल्थ के इस पेज पर संपूर्ण जानकारी पाएं। साथ ही आप यहां ये भी जान सकते हैं कि आंखों का मेकअप करते वक्त हमें क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए और आंखों को मेकअप से कैसे सुरक्षित रखना चाहिए। आई मेकअप करते वक्त ध्यान रहे कि आंखें शरीर का नाजुक हिस्सा है जिनकी सुरक्षा करना बहुत ही मुश्किल होता है। इसलिए आंखों के मेकअप के बारे में जानना जितना जरूरी है तो उतना ही उनकी सुरक्षा को लेकर भी सचेत रहने की भी जरूरत है।