Doctor Verified

Migraine vs. Chronic Migraine: माइग्रेन और क्रोनिक माइग्रेन में क्या अतंर है? डॉक्टर से जानें

Migraine vs. Chronic Migraine: माइग्रेन और क्रोनिक माइग्रेन के लक्षण एक जैसे हो सकते हैं। लेकिन दोनों एक-दूसरे से अलग होते हैं। जानें, दोनों में अंतर

Anju Rawat
Written by: Anju RawatUpdated at: Apr 30, 2023 08:00 IST
Migraine vs. Chronic Migraine: माइग्रेन और क्रोनिक माइग्रेन में क्या अतंर है? डॉक्टर से जानें

Onlymyhealth Tamil

Migraine vs. Chronic Migraine in Hindi: माइग्रेन एक न्यूरोलॉजिकल कंडीशन है, जिसकी वजह से तेज सिरदर्द होने लगता है। यह सिरदर्द एपिसोडिक हो सकता है। जी मिचलाना, उल्टी आना, बोलने में कठिनाई होना, झुनझुनी महसूस होना माइग्रेन के लक्षण हो सकते हैं। माइग्रेन से पीड़ित लोग प्रकाश, ध्वनि और कुछ प्रकार की गंध के प्रति संवेदनशील हो सकते हैं। माइग्रेन (What is Migraine in Hindi) का दर्द कम या फिर ज्यादा हो सकता है। माइग्रेन एपिसोडिक या क्रोनिक हो सकता है। क्रोनिक माइग्रेन (What is Chronic Migraine in Hindi) वाले लोगों की स्थिति ज्यादा गंभीर हो सकती है। अगर लोगों को सिर्फ माइग्रेन के बारे में पता होता है, वे एपिसोडिक माइग्रेन और क्रोनिक माइग्रेन के बीच के अंतर को नहीं समझ पाते हैं। तो चलिए, इस लेख में फैमिली फिजिशियंस ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. रमन कुमार से माइग्रेन और क्रोनिक माइग्रेन के अंतर (Difference Between Migraine and Chronic Migraine in Hindi) के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

माइग्रेन क्या है?- What is Migraine in Hindi

माइग्रेन एक प्रकार का सिरदर्द है, जो आमतौर पर सिर के एक तरफ होता है। इसमें गंभीर धड़कते हुए दर्द का अनुभव हो सकता है। इस स्थिति में व्यक्ति को मतली और उल्टी हो सकती है। माइग्रेन वाले लोगों को ध्वनि के प्रति संवेदनशीलता हो सकती है। माइग्रेन एक चिकित्सा स्थिति होती है, जो गंभीर और आवर्ती सिरदर्द का कारण बन सकता है। 

माइग्रेन और क्रोनिक माइग्रेन में अंतर- Migraine vs. Chronic Migraine in Hindi 

1. माइग्रेन अटैक- Migraine Attack

माइग्रेन का सिरदर्द आपको हर महीने 15 दिनों से कम समय या अधिक दिनों तक यानी 3 महीने तक प्रभावित कर सकता है। एपिसोडिक माइग्रेन वाले लोगों की तुलना में क्रोनिक माइग्रेन वाले लोग प्रति माह अधिक दिनों तक सिरदर्द का अनुभव कर सकते हैं। अगर आपको महीने में ज्यादा बार माइग्रेन अटैक पड़ता है, तो यह क्रोनिक माइग्रेन (Chronic Migraine in Hindi) हो सकता है। इस स्थिति में माइग्रेन का इलाज करने की जरूरत होती है।

इसे भी पढ़ें- माइग्रेन होने पर लें ये 4 विटामिन्स और मिनरल्स सप्लीमेंट्स, धीरे-धीरे मिलेगा आराम

migraine pain

2. माइग्रेन का समय- Migraine Time Period

एपिसोडिक माइग्रेन के लक्षण 4 से 24 घंटे तक दिख सकते हैं। अगर क्रोनिक माइग्रेन की बात की जाए, तो इसके लक्षण 24 घंटे से अधिक समय तक चल सकते हैं। यानी माइग्रेन (Migraine in Hindi) में 24 घंटे से पहले सिरदर्द में आराम मिल सकता है। लेकिन क्रोनिक माइग्रेन में 24 घंटे से अधिक समय तक सिरदर्द बना रह सकता है। अगर आप माइग्रेन की दवा लेते हैं, तो जल्दी आराम मिल सकता है।

3. सिरदर्द से प्रभावित हिस्सा- Migraine Affected Area

माइग्रेन अकसर सिर के एक तरफ होता है। क्रोनिक माइग्रेन (Chronic Migraine Pain) भी सिर के एक तरफ होता है। यह सिरदर्द धड़कते हुए हो सकता है। क्रोनिक माइग्रेन के लोग अगर दवा नहीं लेते हैं, तो सिरदर्द 65 घंटों तक रह सकता है। वहीं, अगर वे दवा लेते हैं, तो सिरदर्द में 24 घंटे के अंदर आराम मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें- माइग्रेन से छुटकारा दिलाएगा ये आयुर्वेदिक उपाय, जानिए खुद डॉक्टर से

migrain pain

4. महसूस होने वाले लक्षण- Migraine Attack Symptoms in Hindi

माइग्रेन होने पर आपको तनाव, थकान, भूख में कमी, प्यास लगना, सूजन और कब्ज जैसे लक्षणों का अनुभव हो सकता है। ये लक्षण 12 घंटे से लेकर 38 घंटे तक रह सकते हैं। वहीं, क्रोनिक माइग्रेन में भी इन्हीं लक्षणों का अनुभव होता है, लेकिन गंभीरता ज्यादा होती है। इसके लक्षण 24 घंटे से लेकर 65 घंटों तक रह सकते हैं।

Disclaimer