धोखा देना

  • Relationship Tips: इन 5 बातों पर टेस्ट करें अपने पार्टनर की लॉयल्टी, तभी लें ब्रेकअप का फैसला

    Relationship Tips: इन 5 बातों पर टेस्ट करें अपने पार्टनर की लॉयल्टी, तभी लें ब्रेकअप का फैसला

    कई बार रिश्तों में इतना तनाव आ जाता है कि आप ब्रेकअप के बारे में सोचने लगते हैं। ब्रेकअप एक बड़ा फैसला है, इसलिए आपको सोच-समझकर ही ये फैसला करना चाहिए। ब्रेकअप से पहले अपने आप से पूछें ये 5 सवाल, ताकि आपको अपने फैसले पर न हो पछतावा।

  • एक्स को दूसरा मौका देना चाहिए या नहीं? इन 5 संकेतों से करें तय

    एक्स को दूसरा मौका देना चाहिए या नहीं? इन 5 संकेतों से करें तय

    अपने एक्स को दूसरा मौका देने से पहले यह जरूर सुनिश्चित करें कि क्या आपका पार्टनर सच में बदल चुका है। अगर उसके द्वारा की गई गलती आपके रिश्ते को खत्म करने के लिए काफी नहीं है तो आपको उसे दूसरा मौका जरूर देनी चाहिए।

  • अपने जीवन साथी से भूलकर भी ना बोलें 5 तरह के झूठ, आपका रिश्ता हो सकता है बर्बाद

    अपने जीवन साथी से भूलकर भी ना बोलें 5 तरह के झूठ, आपका रिश्ता हो सकता है बर्बाद

    किसी भी रिश्ते में विश्वास होना सबसे जरूरी होता है। जब तक आप दोनो के बीच विश्वास है, कोई भी मुसीबत आपके रिश्ते को खराब नहीं कर सकता है। इसलिए आपको एक अच्छे, मजबूत और लंबे समय तक चलने वाले रिलेशनशिप के लिए झूठ बोलने से हमेशा बचना चाहिए।

  • ये 5 संकेत बताते हैं कि आपका पार्टनर आपको चीट कर रहा है, रहें सावधान

    ये 5 संकेत बताते हैं कि आपका पार्टनर आपको चीट कर रहा है, रहें सावधान

    इंसान प्यार में हमेशा वफादार रहे, ये जरूरी नहीं है। कई बार पार्टनर्स अपने लव मेट्स को चीट करते हैं। लेकिन किसी इंसान को धोखे में रखना गलत बात है। कुछ ऐसे संकेत होते हैं, जिन्हें देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि आपके पार्टनर आपसे दूर जा रहे हैं और उनकी जिंदगी में किसी और की दखल हो रही है...

  • जब आपका ब्‍वॉयफ्रेंड करने लगे आपकी बेस्‍ट फ्रेंड से फ्लर्ट तो रखें इन 6 बातों का ध्‍यान

    जब आपका ब्‍वॉयफ्रेंड करने लगे आपकी बेस्‍ट फ्रेंड से फ्लर्ट तो रखें इन 6 बातों का ध्‍यान

    दोस्ती और प्यार यह दो ऐसे रिश्ते होते हैं, जो किसी भी व्यक्ति की जिन्दगी में बेहद खास होते हैं क्योंकि इन्हीं दो रिश्तों को व्यक्ति अपनी मर्जी से चुनता है। बाकी सभी रिश्ते उसे जन्म के साथ ही मिल जाते हैं। लेकिन जरा सोचिए कि आप जिसे बेहद प्यार करते हों, वहीं आपकी सबसे अच्छी दोस्त के साथ फ्लर्ट करने लगे तो।

  • इन 5 बातों से जानें, कहीं आपका पार्टनर आपको धोखा तो नहीं दे रहा

    इन 5 बातों से जानें, कहीं आपका पार्टनर आपको धोखा तो नहीं दे रहा

    धोखा देना किसी भी रिलेशनशिप में सबसे चुनौतीपूर्ण समस्याओं में से एक है। धोखा ऐसी चीज है जो रिश्ते के विश्वास, प्यार, भरोसा और सार को तोड़ता है। जब रिलेशनशिप में किसी व्यक्ति को धोखा मिलता है तो उसे समझ नहीं आता है कि आगे क्या करना है। ज्यादातर मामले निजी तौर पर होते हैं और आपके पास कोई ऐसा सबूत नहीं होता है कि उनके साथ वाकई में क्या हो रहा है। लेकिन कुछ निश्चित संकेत हैं जो यह बताते हैं कि आपका साथी आपको धोखा दे रहा है। आप इन संकेतों को देख सकते हैं, लेकिन ये संकेत आपके साथी के बारे में बहुत कुछ बता सकते हैं। ये संकेत आपको साफ तौर पर बताएंगे कि आपका साथी आपके साथ कितना सीरियस है। ये संकेत आपको पहले से तैयार करने में मदद करेंगे ताकि आप भविष्य में आसानी से स्थिति से निपट सकें।

  • रिश्ते में आ गई हैं ये 3 बातें तो 'इंसिक्योर' है आपका पार्टनर, जानें क्यों

    रिश्ते में आ गई हैं ये 3 बातें तो 'इंसिक्योर' है आपका पार्टनर, जानें क्यों

    जब आपका पार्टनर आप पर बार-बार शक करे या जरूरत से ज्यादा सवाल करे, तो ये इस बात का संकेत हो सकता है कि वो इंसिक्योर महसूस कर रहा है। अगर आप ऐसे समय में उन्हें भरोसा नहीं दिला पाते हैं, तो जल्द ही आपका रिश्ता टूट भी सकता है। कई बार बहुत छोटे-छोटे झगड़ों के कारण आप अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत रिश्तों को खो देते हैं। ये 3 संकेत बताते हैं कि आपका पार्टनर रिश्तों को लेकर इंसिक्योर है।

  • ब्रेकअप को लेकर उलझन में हैं तो खुद से करें ये 5 सवाल, फैसला करना होगा आसान

    ब्रेकअप को लेकर उलझन में हैं तो खुद से करें ये 5 सवाल, फैसला करना होगा आसान

    कई बार जब आपका रिश्ता आपके पार्टनर के साथ अच्छा नहीं चल रहा होता है, तो खीझ और गुस्से में आप भी ब्रेकअप करने का फैसला करते होंगे। रिश्ते बनाने में बहुत वक्त लगता है मगर तोड़ने में नहीं, इसलिए ब्रेकअप से पहले आपको अपने आप से कुछ सवाल जरूर करने चाहिए। अगर इन सभी सवालों के जवाब या इनमें से ज्यादातर सवालों के जबाव 'हां' हैं, तभी आपको ब्रेकअप के बारे में सोचना चाहिए।

  • कड़क है आपका बॉस, तो उससे भी सीख सकते हैं बेहतर प्रोफेशनल होने की ये 4 पॉजिटिव बातें

    कड़क है आपका बॉस, तो उससे भी सीख सकते हैं बेहतर प्रोफेशनल होने की ये 4 पॉजिटिव बातें

    ज्यादातर बॉस अपने काम को लेकर कड़क होते हैं और इसलिए आपको पसंद नहीं आते हैं। अगर आप थोड़े शांत दिमाग से सोचें और देखें, तो आपको अपने कड़क बॉस से भी सीखने के लिए कई पॉजिटिव बातें मिल सकती हैं।

  • ये 5 संकेत बताते हैं कि आपके रिश्ते को चाहिए थोड़ा ब्रेक, ताकि बना रहे रोमांच

    ये 5 संकेत बताते हैं कि आपके रिश्ते को चाहिए थोड़ा ब्रेक, ताकि बना रहे रोमांच

    कई बार रिश्तों में एक ऐसा समय भी आता है, जब रिश्ते को थोड़ा ब्रेक की जरूरत होती है। रिश्तों में ऐसा ब्रेक, ब्रेकअप से थोड़ा अलग होता है यानी ब्रेक के दौरान आप कुछ समय के लिए पार्टनर को अकेला छोड़ देते हैं, ताकि उन्हें आपकी इंपॉर्टेंस का एहसास हो सके।